पाकिस्तान की टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को वनडे फॉर्मेट का काफी कंसिस्टेंट खिलाड़ी माना जाता है। लेकिन एक आंकड़ा ऐसा आया है जो आपको हैरान कर देगा। बाबर आजम की कंसिस्टेंसी पर लगाम लग गया है। और पहली बार उनके करियर में ऐसा हुआ है कि वनडे फॉर्मेट में बाबर आजम साल में एक भी शतक नहीं जड़ सके।
साल 2016 के बाद पहली बार बिना शतक के गुजरा बाबर आजम का साल
पाकिस्तान की टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस साल वनडे फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर आजम ने दो अर्धशतक तो जरूर जड़े लेकिन दोनों ही बार वह शतक बनाने से चूक गए। ऐसे में अब साल खत्म होने की कगार पर है और पाकिस्तान जो भी वनडे सीरीज खेलेगी वह अगले साल होगी। यानी बाबर आजम इस साल वनडे फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं जड़ सके।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच अब 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। और बाबर आजम उस सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। अब देखना यह है कि क्या टेस्ट फॉर्मेट में भी बाबर आजम का साल बिना शतक के गुजरता है यह देखना दिलचस्प होगा।