More
    HomeHindi Newsलगातार 6 हार के बाद अब RCB ने जीत लिए 5 मुकाबले

    लगातार 6 हार के बाद अब RCB ने जीत लिए 5 मुकाबले

    आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की आईपीएल 2024 में बेहद खराब शुरुआत हुई थी। बेंगलुरु की टीम शुरुआती मुकाबले में 6 मुकाबले हार चुकी थी और टीम को सिर्फ एक जीत मिली थी, लेकिन अंतिम पांच मुकाबले में लगातार पांच जीत बेंगलुरु की टीम ने हासिल कर ली है।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लेकिन इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हर हाल में हराना होगा। न केवल हराना होगा बल्कि क्वालीफाई करना है तो चेन्नई की टीम को या तो 18 रन और या लक्ष्य का पीछा कर रही है तो 18.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल भी करना होगा।

    लेकिन आईपीएल 2024 के सेकंड हाफ में जिस तरह से आरसीबी की टीम ने कमबैक किया है वह काफी शानदार रहा है। क्योंकि लगातार हार से बाहर निकलकर लगातार पांच जीत हासिल करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है लेकिन आरसीबी की टीम ने ऐसा कर दिखाया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments