भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से इंग्लैंड की टीम को मात दे दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आग देखने मिली। क्योंकि रोहित शर्मा की आखिरकार फॉर्म में वापसी हो गई है। लगभग 16 महीनों के लंबे अंतराल के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में शतक निकला है।
रोहित ने फॉर्म में कर ली अपनी वापसी
लंबे समय से बल्ले से प्रभावित करने में विफल रहे रोहित ने दूसरे ओवर में गस एटकिंसन की लगातार गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। उन्होंने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और मात्र 76 गेंद में शतक बनाया। रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही दिखा दिया था कि वह आज एक अलग ही लेवल से क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
कप्तान रोहित ने मैच के 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर छक्के के साथ शतक पूरा किया। इसमें सात छक्के और नौ चौके शामिल थे। सिक्स मारकर पांचवीं बार शतक पूरा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे लेकिन आखिरकार उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ 90 गेंद में 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 119 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा ने अपने करियर का 32वा वनडे शतक जड़ा है।