Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi Newsपूरन के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत

पूरन के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत

वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान की टीम के बीच सेंट लूसिया में खेले गए T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 104 रनों के बड़े अंदर से हरा दिया है। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे और 219 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान की टीम के सामने रखा था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 114 रनों पर सिमट गई।

वेस्ट इंडीज की टीम की ओर से इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने 53 गेंद में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 43 रन बनाए। अफगानिस्तान की टीम की ओर से गुलबदीन ने 14 रन देकर दो सफलता हासिल की।

दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम की बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के सामने पूरी तरह से फेल हो गई। अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वेस्टइंडीज की टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए ओबेद मकोय ने 14 रन देकर 3 सफलता हासिल की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments