अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच खेले जा रहे t20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम को आठ रनों से हराते हुए t20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां अफगानिस्तान की टीम का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा।
अफगानिस्तान की टीम ने 116 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम के सामने रखा था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। राशिद खान ने 23 रन देकर 4 सफलता हासिल की। वहीं नवीन उल्हक ने 4विकेट हासिल किये।
अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।