More
    HomeHindi NewsEntertainmentएडवांस बुकिंग : 'कांतारा चैप्‍टर 1' कन्नड़ में दमदार, हिंदी में धीमी...

    एडवांस बुकिंग : ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ कन्नड़ में दमदार, हिंदी में धीमी शुरुआत

    दशहरा के मौके पर गुरुवार, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ और वरुण धवन-जान्हवी कपूर अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’। उत्तर भारत में 28 सितंबर से दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन बुकिंग के आंकड़े सोशल मीडिया पर दिख रहे क्रेज से मेल नहीं खा रहे हैं।


    ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ का हाल

    ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ को उसकी मूल भाषा कन्नड़ में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कर्नाटक में इसकी एडवांस बुकिंग 26 सितंबर को शुरू हुई थी और ओपनिंग डे के कई शो अभी से हाउसफुल हो चुके हैं।

    हालांकि, हिंदी बाजार में इसकी स्थिति उतनी अच्छी नहीं है।

    • कुल एडवांस बुकिंग (सभी भाषाएं): मंगलवार सुबह तक फिल्म के 1.96 लाख टिकट बिके हैं, जिससे 6.51 करोड़ रुपये (ग्रॉस) का कलेक्शन हुआ है। ब्लॉक सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 10.84 करोड़ रुपये है।
    • कन्नड़ का दबदबा: इस कमाई में अकेले कन्नड़ वर्जन का योगदान 5.29 करोड़ रुपये है।
    • हिंदी में निराशा: हिंदी वर्जन में फिल्म दो दिनों में 1 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग भी नहीं कर सकी है। sacnilk के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक हिंदी बाजार में केवल 83.62 लाख रुपये का ग्रॉस एडवांस बुकिंग कलेक्शन हुआ है।

    फिल्म की हिंदी में धीमी शुरुआत का एक कारण 2 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार हो सकता है, जिसके चलते दर्शकों का एक बड़ा वर्ग पूजा-पाठ और त्योहार में व्यस्त रहेगा।


    ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की एडवांस बुकिंग

    शशांक खेतान निर्देशित वरुण धवन और जान्हवी कपूर की इस रोमांटिक कॉमेडी की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। यह फिल्म सिर्फ हिंदी में रिलीज हो रही है, जबकि ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ चार भाषाओं में आ रही है।

    • बिक्री और कलेक्शन: मंगलवार सुबह तक इस फिल्म के महज 10.93 हजार टिकट बिके हैं।
    • ग्रॉस कलेक्शन: इससे 49.89 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है। ब्लॉक सीटों को मिला दें तो कमाई का यह आंकड़ा 1.26 करोड़ रुपये है।

    क्या आपको लगता है कि ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ अपनी मजबूत कन्नड़ बुकिंग के बल पर ओपनिंग डे पर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पछाड़ देगी, भले ही हिंदी में इसकी शुरुआत धीमी हो?

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments