More
    HomeSportsBGT Series5 टेस्ट 123 रन, 13 की औसत रन बनाने वाले खिलाड़ी के...

    5 टेस्ट 123 रन, 13 की औसत रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकता है एडिलेड टेस्ट

    भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम के सीनियर बल्लेबाज सवालों के घेरे में है। उनमें से एक नाम नंबर तीन के बल्लेबाज मार्न्स लाबुशेन का भी है जिनकी फॉर्म इस वक्त बुरी तरह से खराब चल रही है। लाबुशेन को लेकर यह खबरें ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में चल रही है कि अगर लाबुशेन के रन एडिलेड टेस्ट मैच में नहीं बनते हैं तो वह अपने होम ग्राउंड ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

    पिछले पांच टेस्ट मैच में कुछ इस तरह का है लाबुशेन का रिकॉर्ड

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज मार्न्स लाबुशेन पिछले 5 टेस्ट मैच की 10 पारियों में सिर्फ 123 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका औसत 13.67 का है। इस दौरान लाबुशेन सिर्फ एक अर्धशतक ही जड़ सके हैं। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में लाबुशेन ने दो रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह सिर्फ तीन रन ही बना सके। पहली पारी में उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया था और दूसरी पारी में वह जसप्रीत बुमराह का शिकार बने थे।

    पिछली 10 पारियों में कुछ इस तरह के हैं लाबुशेन के आंकड़े

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज मार्न्स लाबुशेन की बात की जाए तो पिछली 10 पारियों में लाबुशेन 8 बार तो दहाई के अंक तक भी नही पहुंच सके हैं। उनके स्कोर की बात करें तो 10,1,3,5,1,2,90,6,2,3 ये लाबुशेन के पिछली 10 पारियों के स्कोर हैं। ऐसे में कहा यह जा रहा है कि अगर लाबुशेन के रन एडिलेड टेस्ट मैच में नहीं बनते हैं तो वो ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में शायद ही खेलते दिखाई दें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments