Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessअब भी रफ़्तार नहीं पकड़ पाया अडानी का यह शेयर,हिंडनबर्ग की रिपोर्ट...

अब भी रफ़्तार नहीं पकड़ पाया अडानी का यह शेयर,हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से लगा था झटका

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस के शेयर गुरुवार को 1001.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ठीक एक साल पहले 25 जनवरी 2023 को अडानी टोटल गैस के शेयर 3878.30 रुपये पर थे। अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट आई। अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर रिकवरी कर गए हैं। लेकिन, अडानी टोटल गैस के शेयर अपने एक साल के हाई से 74 पर्सेट से ज्यादा डाउन हैं।

521 पर पहुँच गए थे शेयर

आपको बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का झटका इतना जोर से लगा था कि अडानी टोटल गैस के शेयर 3878 रुपये से लुढ़क कर 521 पर पहुंच गए थे। अडानी टोटल गैस के शेयर अडानी टोटल गैस के शेयर लंबे समय से दबाव में हैं। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2023 को 3878.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 अक्टूबर 2023 को लुढ़ककर 521.95 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, इस लेवल के बाद से कंपनी के शेयरों में तगड़ी रिकवरी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में अडानी टोटल गैस के शेयरों में 90 पर्सेट से अधिक की तेजी आई है।

5 सालो में पकड़ी जबरदस्त रफ़्तार

अडानी टोटल गैस के शेयरों ने पिछले 5 साल से भी कम समय में रफ़्तार पकड़ी है। अडानी टोटल गैस के शेयर 9 नवंबर 2018 को 79.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2023 को 3878.30 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से तगड़ा झटका लगा था। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने दिसंबर 2023 तिमाही में अडानी टोटल गैस में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स ने अडानी टोटल गैस में अपनी हिस्सेदारी 88 बेसिस प्वाइंट घटाकर अब 13.06 पर्सेट कर ली है, जो कि पहले 13.94 पसेंट थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments