Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsBusinessअडानी की कंपनी का कमाल,इस शेयर ने पकड़ी जबरदस्त रफ़्तार

अडानी की कंपनी का कमाल,इस शेयर ने पकड़ी जबरदस्त रफ़्तार

शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को जब हंगामा मचा हुआ था लेकिन अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड के शेयरों ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली। ट्रेडिंग के दौरान अडानी पावर के शेयर में 7.37% की तेजी आई और कीमत 622 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 5.83% की तेजी के साथ 613.05 रुपय पर हुई। बता दें कि शेयर 647 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई से 3.86 प्रतिशत नीचे है। पिछले महीने 4 अप्रैल को शेयर ने इस स्तर को टच किया था।

एक्सपर्ट की ये है राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि डेली चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है। कोई इसे 650 रुपये के ऊपरी लक्ष्य के लिए खरीदने पर विचार कर सकता है। स्टॉप लॉस 570 रुपये पर रखें। इसी तरह प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने कहा कि अहानी पाकर पार्ट पर सकारात्मक दिख रहा है। स्टॉक कुछ समय से मजबूत हो रहा है। सपोर्ट 580 रुपये पर होगा।

तिमाही के नतीजे

बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में अडानी पावर का प्रॉफिट 47.78 प्रतिशत घटकर 2.737.24 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 5,242.48 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आमदनी मार्च तिमाही में 13.881.52 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,795.32 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च मार्च तिमाही में 10,323.58 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 की मार्च तिमाही में 9,897.60 करोड़ रुपये थी। मार्च 2024 तक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 71.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments