Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessअडानी की इस कंपनी को लगा झटका,शेयर बेच भाग रहे निवेशक

अडानी की इस कंपनी को लगा झटका,शेयर बेच भाग रहे निवेशक

अडानी समूह के स्वामित वाली खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड को झटका लगा है। कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा घटा है। अडानी ग्रुप की कंपनी ने बुधवार को कहा कि दिसंबर तिमाही में आमदनी घटने से उसका नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत घटकर 200.89 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने शेयर बाजार को अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही के नतीजों की सूचना दी है।

वहीँ एक साल पहले की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 246.16 करोड़ रुपये था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 12,887.60 करोड़ रुपये रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 15,515.55 करोड़ रुपये थी। बता दें कि अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल एवं कई अन्य खाद्य उत्पादों की बिक्री करती है।

कम्पनी का आया बयान

अडानी विल्मर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंग्शु मलिक ने कहा, “हमने स्वच्छ एवं गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए उपभोक्ता प्राथमिकताओं में बदलाव के कारण पैकेट वाले खाद्य पदार्थों में वृद्धि की रफ्तार देखी है। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 में खाद्य एवं एफएमसीजी खंड से 5,000 करोड़ का राजस्व मिलने का अनुमान है। आलोच्य तिमाही में खाद्य तेल खंड में मात्रा सालाना आधार पर स्थिर रही जबकि वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में इसमें आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

इतने में बंद हुए शेयर

अडानी विल्मर के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 355.65 रुपये पर बंद हुए। इंड्रा डे में यह शेयर 1.4 पसेंट चढ़कर 362.95 पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसमें 1% तक की गिरावट भी आई और 354.20 रुपये के इंट्रा डे लो प्राइस तक पहुंच गया था। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 509.40 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 285.85 रुपये है। पिछले एक साल और इस साल में अब तक यह शेयर क्रमश: 20% और 4% तक गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 46,223,07 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments