Wednesday, July 3, 2024
HomeEnglish Newsअडानी ग्रुप ने एक और सोलर प्लांट का किया आगाज,शेयर ने पकड़ी...

अडानी ग्रुप ने एक और सोलर प्लांट का किया आगाज,शेयर ने पकड़ी जोरदार रफ़्तार

देश और दुनिया के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज बुधवार को 2% तक चढ़ गए। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1893.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी एक खबर के बाद आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सोलर एनर्जी. प्लांट शुरू करने की बुधवार को जानकारी दी।

राजस्थान में शुरू किया प्लांट

बयान के अनुसार, प्लांट का भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है। इस प्लांट की सफल शुरुआती के साथ एजीईएल का परिचालन सौर खंड बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है। कुल परिचालन नवीकरणीय उत्पादन क्षमता 9,784 मेगावाट हो गई है, जो भारत में सबसे अधिक है।

राजस्थान में 180 मेगावाट का सोलर प्लांट सालाना करीब 54 करोड़ बिजली यूनिट का प्रोडक्शन करेगा। 1.1 लाख से अधिक मकानों को बिजली देगा और करीब 3.9 लाख टन सीओ 2 उत्सर्जन को कम करेगा। यह प्लांट जलरहित ‘रोबोटिक मॉड्यूल सफाई प्रणालियों से लैस है, जो जैसलमेर के बंजर क्षेत्र में जल संरक्षण को सक्षम बनाता है।

ऐसा रहा शेयर का हाल

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1893.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 2,016 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 796 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,95,928.95 करोड़ रुपये है। पिछले छह महीने में यह शेयर 85% तक चढ़ गया है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 6000% से अधिक का है। 2018 में इस शेयर की कीमत 30 रुपये थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments