Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessअडानी ग्रुप को फिर लगा बड़ा झटका,टूट गए कंपनी के 8 फीसदी...

अडानी ग्रुप को फिर लगा बड़ा झटका,टूट गए कंपनी के 8 फीसदी शेयर

देश और दुनिया के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी को एक बार फिर से झटका लगा है। अब अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में सोमवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली. स्टॉक मार्केट में लिस्टेड 10 में से 9 अडानी फर्मों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. अडानी ग्रीन से लेकर एसीसी सीमेंट तक के शेयरों में आई गिरावट की वजह अमेरिका से आई एक खबर को माना जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में प्रॉसिक्यूटर ने अपनी जांच का दायरा अडानी ग्रुप तक बढ़ा दिया है.

क्या है गिरावट की वजह ?

अमेरिका से अडानी ग्रुप की जांच की खबर का असर अडानी की कंपनियों के शेयर्स पर दिखा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही मार्केट में लिस्टेड लगभग सभी अडानी फर्मों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 8 फीसदी तक गिरकर 1749.75 रुपये पर आ गया था, हालांकि कारोबार खत्म होने पर ये गिरावट काफी हद तक धम गई और कंपनी का शेयर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1,860.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ

इन शेयर्स पर भी पड़ा असर

सोमवार को सबसे ज्यादा टूटने वाले अडानी स्टॉक्स में ग्रुप का शेयर अडानी टोटल गैस भी शामिल रहा, जो कि 7.88 फीसदी तक गिरकर 912.80 रुपये पर आ गया था, लेकिन अंत में ये 4.15 फीसदी फिसलकर 948.00 रुपये पर क्लोज हुआ. अडानी ent 5 फीसदी गिरकर 2976 रुपये पर पहुंच गया था, जो बाद में 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 3,110.00 पर बंद हुआ. Adani Ports की बात करें तो ये शुरुआती कारोबार में 4.23 फीसदी गिरकर 1228.30 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन मार्केट बंद होने पर 1.37 फीसदी फिसलकर 1,265.45 रुपये पर बंद हुआ.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments