विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में शुमार एडम गिलक्रिस्ट ने तीन बेस्ट विकेटकीपर्स को चुना है और उसमें महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम लिया है। लेकिन धोनी को कौन सी जगह पर रखा है हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। गिलक्रिस्ट काफी खतरनाक विकेटकीपर थे यह हम सब जानते हैं। कई बार तो उन्होंने अपनी सिर्फ विकेट कीपिंग से ही ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया है।
गिलक्रिस्ट ने रोडनी मार्श को दी पहले नंबर पर जगह
ऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने ही हमवतन खिलाड़ी रोडनी मार्श को विकेटकीपर में पहले नंबर पर चुना है उन्होंने कहा है कि रोडनी मार्श मेरे रोल मॉडल रहे हैं। इसलिए मैं उन्हें पहले नंबर पर रखूंगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि “रॉडनी मार्श मेरे आदर्श थे। मैं भी उनके जैसा ही बनना चाहता था। वहीं महेंद्र सिंह धोनी का मुझे शांत स्वभाव पसंद है। उन्होंने अपने तरीके से काम किया है और हमेशा शांत रहे हैं। इसके अलावा कुमार संगकारा उन्होंने जो कुछ भी किया, उसमें वे बहुत ही शानदार थे, चाहे बल्लेबाजी ऑर्डर में ऊपर की ओर बल्लेबाजी हो या फिर विकेटकीपिंग का हुनर हो सब में बेस्ट रहे हैं।