तमिलनाडु के अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवाइके) प्रमुख थलापति विजय ने चेन्नई स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के झंडे और प्रतीक का अनावरण किया। इससे पहले रजनीकांत, कमल हासन राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। एनटीआर तो प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। अभिनेत्री जानकी रामाचंद्रन और जयललिता भी फिल्मों में काम कर सीएम रह चुकी हैं।
अभिनेता विजय ने भी मारी राजनीति में एंट्री.. कई एक्टर आजमा चुके हैं किस्मत
RELATED ARTICLES


