हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसीबी की फरीदाबाद टीम ने आज आबकारी एवं कराधान विभाग के फरीदाबाद स्थित कार्यालय में तैनात ईटीओ भूषण कुमार, सेवादार मनोज तथा निजी व्यक्ति इंद्रजीत उर्फ चुन्नीलाल को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार को 5 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपियों से कुल 10 लाख 84 हजार रुपए की राशि की रिकवरी की गई है।