भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम के सामने 133 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम में रखा था. जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में को हासिल कर लिया। भारत की टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 34 गेंद में 5 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 79 रनों की शानदार पारी खेली।
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने किया धमाल
भारतीय टीम की ओर से सबसे पहले तो भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया और इंग्लैंड टीम को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया। उसके बाद बल्लेबाजों ने भी अपना दमखम दिखाया। संजू सैमसन ने सिर्फ 20 गेंद में 26 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की तूफानी पारी खेली। तिलक वर्मा ने 16 गेंद में 19 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 21 रन देकर 2 सफलता हासिल की। स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने एक सफलता जो जरूर हासिल की लेकिन उसके लिए उन्होंने 27 रन भी खर्च किए।
वहीं इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाए। जिसमें कप्तान जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। लेकिन और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।