भारत और जिंबॉब्वे के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने मात्र 47 गेंद में 7 चौके और 8 छक्के की बदौलत 100 रनों की शानदार पारी खेली और अपने दूसरे ही T20 मुकाबले में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी से जुड़ी हुई एक ऐसी खास बात बताने जा रहे हैं जो बेहद कम लोगों को पता होगी। लेकिन इस बात का खुलासा खुद अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के बाद किया है।
शुभमन गिल के बल्ले से अभिषेक शर्मा ने जड़ा शतक
भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के बाद कहा कि “मैं और शुभमन गिल काफी लंबे समय से एक साथ खेलते आ रहे हैं। जब भी मुझे लगता है कि यह दबाव वाला मैच है और मुझे रन बनाने है तो मैं शुभमन गिल का बैट ले लेता हूं और यह काफी लंबे समय से चला आ रहा है। मुझे सिलेक्शन का पहला फोन शुभमन गिल की तरफ से आया था वह काफी खुश था।