More
    HomeHindi NewsDelhi NewsAAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है..हरदीप पुरी बोले, दिल्ली में क्यों नहीं...

    AAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है..हरदीप पुरी बोले, दिल्ली में क्यों नहीं लागू योजनाएं

    झुग्गी बस्ती मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि AAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है। ये ऊपर से नीचे सभी झूठे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब से दायित्व संभाला, तब से 4 करोड़ देशवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। तीसरी बार जब सत्ता में आए हैं तब 3 करोड़ और नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। यानि कुल 7 करोड। पुरी ने कहा कि इनसे पूछिए कि इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली में क्यों लागू नहीं की? आयुष्मान भारत क्यों नहीं लागू की?

    पुरी ने कहा कि जो झुग्गी बस्ती में रहते हैं, हमने उनके लिए कालकाजी में फ्लैट बनवाया। हमने 3 हजार फ्लैट कालकाजी में बनवाए। आप इन्हें कम से कम प्रधानमंत्री आवास तो दिलवा दीजिए। ये लोग ये योजना दिल्ली में लागू ही नहीं करते।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments