More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsआप ने बनाए चार राज्यों के प्रभारी.. सौरभ दिल्ली तो सिसोदिया पंजाब...

    आप ने बनाए चार राज्यों के प्रभारी.. सौरभ दिल्ली तो सिसोदिया पंजाब के सारथी

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी एक बार फिर सक्रिय हो गई है। आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर फैसला लिया है। चार राज्यों में प्रभारी बनाने पर सहमति हुई। गुजरात में गोपाल राय प्रभारी और दुर्गेश पाठक सह प्रभारी, गोवा में पंकज गुप्ता प्रभारी, पंजाब में मनीष सिसोदिया प्रभारी और सतेन्द्र जैन सह प्रभारी, छत्तीसगढ़ के लिए संदीप पाठक प्रभारी बनाए गए हैं। दिल्ली का अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और जम्मू कश्मीर के लिए मेहराज मलिक को अध्यक्ष बनाया गया है।

    संदीप पाठक ने दिया अपडेट

    आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और मुझे छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज को दिल्ली इकाई का प्रमुख और मेहराज मलिक को जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

    पार्टी को मजबूत करेंगे

    सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि चुनाव में दिल्ली की लगभग आधी आबादी ने हमें वोट दिया था। हमें इन वोटर्स के साथ उन लोगों का भी ध्यान रखना है, जिन्होंने यह सोचकर भाजपा को वोट दिया था कि हमें 2500 रुपये मिलेंगे और गैस सिलेंडर मिलेगा। हम पार्टी को मजबूत करेंगे और हारने के बाद संगठन का निर्माण करना सबसे आसान होता है। जो पार्टी की हार के समय भी आपके साथ रहता है, वह खरा सोना होता है।

    पंजाब में बहुत काम किए

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों के अनुभव से कह सकता हूं कि पंजाब के लोगों ने 3 साल पहले जिस तरह अरविंद केजरीवाल को मौका दिया था, उसके बाद से ही पंजाब में बहुत काम हुए हैं। पंजाब के इतिहास में इतने काम पहले कभी नहीं हुए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बहुत अच्छे काम किए हैं। पंजाब में आप के प्रभारी के रूप में मेरी कोशिश यही रहेगी कि पंजाब के लोग एक बदलता हुआ पंजाब देख सकें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments