More
    HomeHindi NewsEntertainmentरिटायरमेंट लेने वाले थे आमिर खान.. याद किया 3 साल पहले का...

    रिटायरमेंट लेने वाले थे आमिर खान.. याद किया 3 साल पहले का वो दर्द

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान ने एक से एक सफल फिल्में दीं और फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया। लेकिन एक समय था जब उन्होंने आमिर खान ने सिल्वर स्क्रीन को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया था। तब वे अपने परिवार पर फोकस करना चाहते थे। जब उनकी एक्स वाइफ किरण राव को रिटायरमेंट के बारे में पता चला तो उन्हें तगड़ा झटका लगा। आमिर ने बताया कि कैसे वे मानसिक रूप से टूट गए थे और इससे उबरने के लिए थेरेपी की मदद ली थी।

    30 साल से पागलों की तरह फिल्मों में लगे हो

    बेटे जुनैद और आजाद, बेटी आइरा को रिटायरमेंट के बारे में पता चला तो वे भी भावुक हो गए। आमिर ने बताया कि मैंने उन्हें 3 साल पहले बताया कि मैं फिल्में छोड़ रहा हूं। तब उनकी प्रतिक्रिया थी कि पापा, आप फिल्में कैसे छोड़ेंगे? आप 30 सालों से पागलों की तरह फिल्मों में लगे हुए हैं। आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। दरअसल आमिर ने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस से जुड़ी टीम के साथ एक मीटिंग की ऐलान किया था कि उन्होंने फिल्में छोडऩे का फैसला कर लिया है। उन्होंने किसी को इस कंपनी को संभालने के लिए कहा लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। टीम में उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल थीं। इस फैसले से किरण रो पड़ी थीं। आमिर ने भरोसा दिलाया कि परिवार संग ज्यादा समय बिताने के लिए वे फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं। तब किरण ने कहा था कि आप जिंदगी और दुनिया को छोड़ रहे हैं। हम भी उस दुनिया का हिस्सा हैं।

    आमिर की ये हैं अपकमिंग फिल्में

    20 दिसंबर, 2024 को आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज होगी। सर्वकालिक महानतम नाम से फिल्म 2024 के अंत में रिलीज होगी। इसके साथ ही एसएस राजामौली की फिल्म महाभारत अगले साल 2025 रिलीज होगी। राजकुमार संतोष की फिल्म 1947 लाहौर और सुभाष कपूर की फिल्म एनटीआर 31 भी अगले साल रिलीज होने वाली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments