हरियाणा में कांग्रेस के बुरे हाल हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐसी पटखनी दी कि कांग्रेस अब तक इससे उबर नहीं पाई है। ऐसे में कांग्रेस में बिखराव तेज हो सकता है। इसकी बानगी दिखने लगी है। एक कांग्रेस विधायक इन दिनों अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वे अपनी ही पार्टी पर इस कदर भडक़े हैं कि उन्होंने कई बड़े नेताओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीएम नायब सिंह की तारीफ तक कर दी है। अब उन्होंने फिर से बीजेपी की नीतियों की तारीफ कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ये हैं कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया जिनकी फेसबुक पर पार्टी हाईकमान पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 48 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया है। सरकार बनाने का दावा करने वाली कांग्रेस 37 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को 2 सीटें मिलीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं।
सेतिया ने फेसबुक पर यह लिखा
कांग्रेस विधायक ने सेतिया ने फेसबुक पर लिखा कि दिल्ली की हमारी पार्टी की हाई कमांड की मीटिंग। आज तक किसी विधायक को कभी नहीं बुलाया। सिर्फ जिनका पुराना नाम बड़ा वो ही हकार हैं। हमारी कोई अहमियत नहीं जो धरातल पर रहकर अपनी सीट जीत कर आए हैं? मेरी सिरसा विधानसभा की बात करूं तो सब पार्टियां मेरे खिलाफ़ थीं। एकमात्र सीट थी जिसपर भाजपा ने भी अपना कैंडिडेट वापस ले लिया था और सारी पार्टीयां भी ईकठा हो गई थी पर आज तक हाईकमान ने शाबाशी देने तक के लिए नहीं बुलाया। नगर परिषद चुनाव में सबसे कम वोट से हमारी सिरसा की सीट हारी। कोई बड़ा नेता प्रचार में नहीं आया। फिर भी किसी ने नहीं बुलाया। क्या ये अहमियत है हमारी। दूसरी तरफ बीजेपी के जीते, मेयर तक को प्रधानमंत्री से मिलाया जाता है।