पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच इस वक्त रावलपिंडी के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है बांग्लादेश की टीम इस वक्त बल्लेबाजी कर रही है और बांग्लादेश की टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन हो गया है। इस वक्त क्रीज पर बांग्लादेश की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन 6 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
शाकिब उल हसन इस वक्त पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रहे हैं लेकिन यहां पर बांग्लादेश में उनके ऊपर हत्या का आरोप दर्ज हो गया है। शाकिब अल हसन के साथ ही पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल जानकारी के मुताबिक ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक शाकिब अल हसन के ऊपर यह केस रफीकुल इस्लाम नाम के शख्स ने दर्ज कराया है। रफीकुल के बेटे रूबेल की बांग्लादेश में धरना-प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 7 अगस्त को रिंग रोड पर एक रैली चल रही थी और इस दौरान रूबेल को सीने में गोली लग गई थी। उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। इसी वजह से ढाका के अडाबोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में शाकिब अल हसन 28वें आरोपी हैं और मशहूर एक्टर फिरदौस अहमद को 55वां आरोपी बनाया गया है। ये दोनों ही आवामी लीग के पूर्व सासंद थे।