भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है और अभी तीन टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में लगातार चार टेस्ट मैच हार चुके हैं और उनके नाम यही एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।
कप्तानी में हुआ रोहित शर्मा का बुरा हाल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चौथी टेस्ट हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट गंवाने से पहले उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के सामने तीन मैचों की घरेलू सीरीज में भी बुरी तरह 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है अब रोहित बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार लगातार टेस्ट हराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
आपको बता दें रोहित शर्मा अब मंसूर अली ख़ान पटौदी (6) सचिन तेंदुलकर (5), दत्ता गायकवाड़ (4), महेंद्र सिंह धोनी (4), और विराट कोहली (4) के साथ इस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बने हैं। और अब ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा बहुत जल्द कोई बड़ा अनाउंसमेंट कप्तानी को लेकर कर सकते हैं।