More
    HomeHindi NewsCrimeपूर्व DGP के बेटे अकील का नया वीडियो आया, अब परिवार को...

    पूर्व DGP के बेटे अकील का नया वीडियो आया, अब परिवार को लेकर कही यह बात

    पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में उनके एक नए वीडियो ने चौंकाने वाला मोड़ ला दिया है। पहले सामने आए वीडियो में अकील ने अपने पिता, मां, पत्नी और बहन पर अपनी जान को खतरा होने और हत्या की साजिश रचने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए थे, जिसके आधार पर पूर्व डीजीपी और परिवार के अन्य सदस्यों पर FIR दर्ज की गई थी।

    हालांकि, अब अकील का एक और वीडियो वायरल हुआ है। लगभग तीन मिनट के इस वीडियो में अकील पहले के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए अपने परिवार को क्लीन चिट देता नजर आ रहा है।

    माँ, पत्नी और बहन पर क्या कहा:

    नए वीडियो में अकील ने कहा है कि जब उसने पहला वीडियो रिकॉर्ड किया था, तब उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह मानसिक बीमारी (Schizophrenia) से जूझ रहा था। उसने अपने परिवार, खासकर अपनी बहन की तारीफ करते हुए कहा कि बीमारी के दौरान परिवार ने उसकी बहुत अच्छे से देखभाल की। अकील ने पहले लगाए गए आरोपों के लिए बिना शर्त माफी भी मांगी।

    इस नए वीडियो से मामला अब और उलझ गया है, जबकि पहले वीडियो में उसने अपनी मां (रजिया सुल्ताना) और बहन निशात अख्तर पर पिता और पत्नी के अवैध संबंधों की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। पुलिस इस वीडियो की सत्यता और पूरे मामले की गहन जाँच कर रही है। शिकायतकर्ता शमसुद्दीन चौधरी ने पुलिस कमिश्नर पंचकूला को शिकायत दी थी जिसमें आरोप लगाया था कि अकील की मौत सामान्य नहीं थी बल्कि इसके पीछे साजिश हो सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments