More
    HomeHindi Newsटीम इंडिया के नए युग की अब शुरुआत.. टी 20 में युवाओं...

    टीम इंडिया के नए युग की अब शुरुआत.. टी 20 में युवाओं पर दारोमदार

    टी 20 विश्व कप जीत के बाद भारतीय क्रिकेट नए स्वरूप में नजर आने लगी है। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब टी 20 मैच खेलते नहीं दिखेंगे। वहीं फाइनल में टीम को जीत दिलाने वाले किंग कोहली भी अब टी 20 में चौके छक्के लगाते नजर नहीं आएंगे। सर जडेजा के नाम से मशहूर रवींद्र जडेजा ने भी टी 20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के त्रिदेव के टी 20 से हटते ही अब नए युग का सूत्रपात होना है। इन तीनों के अलावा राहुल द्रविड़ भी अब कोच नहीं रहेंगे। ऐसे में जाहिर है कोच से लेकर कप्तान और खिलाड़ी भी नए होंगे। हालांकि टीम इंडिया के लिए तीनों मैच विजेताओं का विकल्प ढूंढना इतनी जल्दी संभव नहीं होगा। हालांकि जिस तरह भारत में नई पौध आ रही है, आईपीएल ने जो विजेता खिलाड़ी दिए हैं, उन्हें ये दायित्व संभालना होगा।

    इन खिलाडिय़ों की होगी बल्ले-बल्ले

    टी 20 के कप्तान के लिए दो खिलाडिय़ों में होड़ है। पहले तो हार्दिक पांड्या हैं और दूसरे जसप्रीत बुमराह हैं। वहीं टीम के सदस्यों की बात करें तो शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा जैसे कई नाम हैं, जो टीम को मजबूती देने के लिए कमर कस चुके हैं। हालांकि रोहित शर्मा जैसी निरंतरत और विराट कोहली जैसी तकनीक का बल्लेबाज ढूंढना और वैसा प्रदर्शन करने का दबाव इन युवा खिलाडिय़ों पर होगा। लेकिन जिस तरह भारतीय क्रिकेट आज ऊंचाइयों पर है, उससे यह संभव है कि जल्द ही नए युग का आगाज होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments