हरियाणा के सोनीपत में एक अजीब वाकया हो गया। दरअसल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर ले आया। जब सुरक्षा कर्मियों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने सूटकेस की जांच की। देखा तो सूटकेस में एक लडक़ी है। सूटकेस में जिंदा लडक़ी को पैक करके लाने से हडक़ंप मच गया। सोनीपत की एक यूनिवर्सिटी में छात्र अपनी प्रेमिका को सूटकेस में भरकर अपने हॉस्टल ले लाया था।
शक हुआ तो निकली लडक़ी
सोनीपत के राठधना रोड स्थित यूनिवर्सिटी में पढऩे वाला युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस के अंदर बंद कर बॉयज हॉस्टल ले जा रहा था। लडक़ी को सूटकेस के अंदर बंद करके ले जाते समय हॉस्टल में तैनात सुरक्षाकर्मी को शक हुआ तो शक के आधार पर सूटकेस की तलाशी लेने के बाद अंदर से लडक़ी निकल आई। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मीडिया से कहा हमारी सिक्योरिटी काफी बेहतर है।
बॉयज हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री रहती है बैन
कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बॉयज हॉस्टल में लड़कियों को जाने में मनाही है। ऐसे में यूनिवर्सिटी का छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को अपने हॉस्टल के कमरे में लाने के लिए सूटकेस में भरकर ले आया, लेकिन वह पकड़ा गया और उसकी पोल खुल गई। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिला सिक्योरिटी गाड्र्स सूटकेस को खोल रही हैं और जैसे ही वे अंदर झांकती हैं तो सबके होश उड़ जाते हैं। उसमें सामान नहीं बल्कि लडक़ी निकलती है। हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि सूटकेस के अंदर से निकली लडक़ी उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है या बाहर की है। ये वायरल वीडियो सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल का बताया जा रहा है।