More
    HomeHindi Newsप्रयागराज में 100 करोड़ से बनेगा फ्लाईओवर.. अक्टूबर मेें गंगा पर बनेगा...

    प्रयागराज में 100 करोड़ से बनेगा फ्लाईओवर.. अक्टूबर मेें गंगा पर बनेगा स्टील पुल

    उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज का कायाकल्प करने की तैयारी शुरू हो गई है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सडक़ों के चौड़ीकरण के साथ आरओबी और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है। प्रयागराज में वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए स्टैनली रोड से म्योहाल चौराहा तक फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जाना है। फ्लाईओवर की लंबाई 1500 मीटर से अधिक होगी। इस पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि महाकुंभ संपन्न होने के बाद इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही स्टैनली रोड का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी सिक्स लेन पुल से होगी। लखनऊ और अयोध्या से आने वाले वाहन फ्लाईओवर से होकर सीधे महर्षि भारद्वाज चौराहा निकल जाएंगे। इससे लाला लाजपत राय रोड के पास वाले चौराहा पर जाम की समस्या नहीं होगी।

    25 मीटर चौड़ा होगा स्टैनली रोड का चौराहा

    सिक्स लेन पुल स्टैनली रोड होते हुए लाला लाजपत राय रोड तक बनेगा। दोनों सडक़ों के बीच में पडऩे वाले चौराहा को 25 मीटर तक किया जाना है। चौराहे पर सिग्नल लगाने से जाम नहीं लगेगा। चौराहा का सुंदरीकरण भी महाकुंभ के पहले किया जाना है। वहीं महाकुंभ के पहले सिक्सलेन पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाएगा। ऐसे में आवागमन को सुगम बनाने के लिए गंगा पर स्टील पुल का निर्माण किया जाएगा। इस पुल से महाकुंभ में आने वाली बसों के अलावा कार, बाइक सहित अन्य वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा। बेली कछार में बनने वाली पार्किंग तक वाहन आसानी से आ सकेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments