More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम के बीच आज खेला जाएगा करो या...

    इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम के बीच आज खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला

    इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार यानी आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के लिए आज करो या मरो का मुकाबला है। क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला- पहला मुकाबला हार चुकी है और आज दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए जीत सबसे ज्यादा जरूरी है।

    दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए मुकाबला करो या मरो का होगा। एक हार का मतलब है कि टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में लाहौर के मैदान पर इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी जान लगाना चाहेंगी।

    पिच रिपोर्ट, मौसम और लाइव स्ट्रीमिंग

    गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां टूर्नामेंट के एकमात्र मुकाबले में 700 से ज्यादा रन बने हैं। मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है और तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि जियोस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) देख सकेंगे।

    इंग्लैंड-अफगानिस्तान का वनडे रिकॉर्ड

    इंग्लैंड औऱ अफगानिस्तान की टीम वनडे में अभी तक तीन बार भिड़ी है औऱ सभी मुकाबले वर्ल्ड कप के पिछले तीन एडिशन के दौरान हुए हैं। 2015 औऱ 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी औऱ 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए जीत दर्ज की थी। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments