भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर रविवार को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जिस पिच पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, वो वही पिच है जिसका इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए किया गया था। तब विकेट काफी स्लो था और उम्मीद यही है कि फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से स्लो विकेट ही देखने को मिले। ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा।
टीम इंडिया ने जीता था मैच
पाकिस्तान के खिलाफ 2 मार्च को हुए मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों चले थे और टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत मिली थी। विराट कोहली के शतक और श्रेयस अय्यर की दमदार फिफ्टी से भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 244 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रन मशीन विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर 56 रन और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि भारत पाकिस्तान की तरह न्यूजीलैं को भी धूल चटा पाता है। वैसे न्यूजीलैंड के पास तगड़े बल्लेबाज भी मौजूद हैं। उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स की भी भरमार है। ऐसे में टीम इंडिया को अपने इस प्रतिद्वंद्वी से सावधान रहना होगा।