भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है लेकिन पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल अभी तक बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया है और लंच भी घोषित कर दिया गया है। यानी पूरा एक सेशन बारिश की वजह से धुल गया है। लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको शुभमन गिल की चोट पर क्या अपडेट है हम उसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
शुभमन गिल ने गले मे स्टिफनेस की करी है शिकायत
आपको बता दें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट मैच से ठीक 1 दिन पहले गले में स्टिफनेस की शिकायत की थी जिसके बाद उनका पहला टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है। और अभी भी यही अपडेट आ रही है कि शुभमन गिल शायद ही पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दें। यानी आज जब टॉस होगा और उसके बाद प्लेइंग इलेवन का ऐलान होगा तो उसमें शुभमन गिल का नाम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।
ऐसे मेंशुभमन गिल की गैरमौजूदगी में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है और केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए नंबर 3 में टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हैं और केएल राहुल को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने का अनुभव है। ऐसे में नंबर तीन पर केएल राहुल खेलते दिखाई दे सकते हैं।