भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बुमराह को बैक स्पासम हुआ। उसके बाद बुमराह ने सिडनी टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं की और अब उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दे दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?
दरअसल भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि बुमराह को बेड रेस्ट की सलाह दे दी गई है यानी बुमराह आपको इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में तो दिखाई नहीं देंगे और वह चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज के जो मैचेस है उसमें भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे अब सवाल इस चीज को लेकर है कि बुमराह अगर भारत सेमीफाइनल पहुंचता है तो क्या उसे मुकाबले में खेलेंगे
जसप्रीत बुमराह को इस वजह से बेड रेस्ट की सलाह दी गई है ताकि उनकी पीठ में किसी भी तरह से स्वेलिंग की समस्या ना आए। यही वजह है कि बुमराह को बेड रेस्ट की सलाह दे दी गई है। अब देखना यह है कि वह कितनी जल्दी फिट होते हैं और क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं यह बहुत बड़ा सवाल है।