More
    HomeHindi NewsChhattisgarh News26 नक्सलियों के शव बरामद.. माओवादियों से जुड़े जवान की शहादत

    26 नक्सलियों के शव बरामद.. माओवादियों से जुड़े जवान की शहादत

    छत्तीसगढ़ के बस्तर में कल हुई दो मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई थी। हालांकि पुलिस ने 26 शवों के बरामद होने की पुष्टि की है। यह छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। इससे पहले 9 फरवरी को मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार इस कड़े रुख के साथ आगे बढ़ते रहेगी और नक्सलियों का सफाया कर देश को नक्सलमुक्त करेगी।

    माओवादी संगठन से जुड़े जवान राजू ओयाम की शहादत

    बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। हमारे एक जवान राजू ओयाम की शहादत हुई है। पूर्व में राजू ओयाम माओवादी संगठन से जुड़े थे। वर्ष 2020 में उन्होंने माओवादी संगठन से बाहर आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। इसके बाद पिछले 5 वर्षों में वे कई सफल नक्सल अभियानों में शामिल रहे। कल उनकी शहादत हो गई।

    नक्सलवाद के नासूर को खत्म करेगी हमारी सरकार

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने हेतु तत्पर है। नक्सली अगर गोली-बारूद की बात कर रहे हैं, तो हमारी सरकार उसी भाषा में ठोस जवाब दे रही है और जो नक्सली बंदूक छोडक़र समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं। सीएम ने कहा कि उनके लिए हमारी सरकार नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 के माध्यम से उनके पुनरुत्थान के लिए संकल्पबद्ध हैं। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने एक बहादुर जवान को खोया है। छत्तीसगढ़ इस वीर जवान का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवान के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही हम सभी मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करेंगे, ताकि देश-प्रदेश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।

    नक्सलवाद जल्द ही खत्म होगा

    छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मारे जाने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि आतंकवाद हो या नक्सलवाद या माफियाओं का माफिया राज हो, इनसे प्रगति में बाधा आती है और आम लोगों की जिंदगी बर्बाद होती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम नक्सलवाद को जल्द ही खत्म करेंगे। मैं समझता हूं कि यह एक अच्छी पहल है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments