More
    HomeHindi NewsBihar Newsतेज प्रताप यादव ने सिपाही से कराया डांस.. गिरी निलंबन की गाज

    तेज प्रताप यादव ने सिपाही से कराया डांस.. गिरी निलंबन की गाज

    बिहार में विधायक तेज प्रताप यादव के सार्वजनिक स्थान पर डांस करना सिपाही को भारी पड़ गया। तेज प्रताप ने धमकी दी थी कि अगर डांस नहीं करोगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे। उनके निर्देश का पालन करते देखे गए उनके अंगरक्षक कांस्टेबल दीपक कुमार को अब हटा दिया गया है और उनकी जगह दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त किया गया। यह निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना की ओर से जारी किए गए हैं।

    ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। होली के एक कार्यक्रम के दौरान वह पूरे सुरूर में नजर आए। वे महाराज स्टाइल में मंच पर लगे दूधिया सफेद सोफे पर बैठे हुए थे। सामने टेबल पर दो प्लेट में अबीर था। कुछ लडक़े आते जा रहे थे और तेज प्रताप के पैर पर अबीर चढ़ाते जा रहे थे। इसी दौरान तेज प्रताप ने कहा कि ऐ सिपाही, ऐ दीपक…सुनिए। एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे। बुरा मत मानो होली है। उनकी टोली के लडक़े मजाकिया अंदाज में हंसने लगते हैं। इसके बाद दीपक ने उनकी यह फरमाइश पूरी कर दी जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई हुई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments