More
    HomeHindi NewsBihar Newsबिहार में चुनाव से पहले बयानों के तीर.. राबड़ी बोलीं-नीतीश पीते हैं...

    बिहार में चुनाव से पहले बयानों के तीर.. राबड़ी बोलीं-नीतीश पीते हैं भांग, तेजस्वी ने यह कहा

    बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय है, लेकिन बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। आरजेडी जहां सीएम नीतीश कुमार पर निशाने पर निशाने साधे जा रही है, तो जेडीयू भी पलटवार करने में पीछे नहीं है। ऐसे में अब बयानों की मर्यादाएं भी टूटते जा रही हैं। राबड़ी देवी ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश भांग पीकर आते हैं। तेजस्वी यादव ने भी उनके बयान का समर्थन किया।

    भांग पीकर महिलाओं का अपमान करते हैं

    बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आजेडी नेता नेता राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं। वह महिलाओं का अपमान करते हैं। उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया। उनके आसपास के लोग जो कहते हैं, वह वही बोलते हैं। उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और कुछ भाजपा नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं।

    अचेत अवस्था में हैं नीतीश : तेजस्वी

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब स्थिति गंभीर हो गई है। बिहार में हर कोई हैरान है कि सरकार कैसे चल रही है? बागडोर एक ऐसे आदमी के हाथ में है जो अचेत अवस्था में है, जिसकी हालत ठीक नहीं है। इस तरह का बयान कि हमने इसके पति को बनाया, उसके पति को बनाया ठीक नहीं है। लालू ने कितने लोगों को बनाया। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया। लालू और नीतीश कुमार के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई नीति नहीं है, कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। सब जाए भाड़ में जाए, हम कुर्सी के जुगाड़ में, ये हैं नीतीश कुमार।

    जुमे की नमाज पर होली में ब्रेक पर भी विवाद

    इधर दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा कि जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए। जब उनके इस बयान पर बवाल बढ़ा तो उन्होंने सफाई। अंजुम ने कहा कि मैंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है, लेकिन मेरी सिर्फ इतनी मंशा थी कि दरभंगा शहर में शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार हो। इसी संदर्भ में मैंने बोला था लेकिन अगर किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उसपर खेद व्यक्त करती हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments