भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर जीत हासिल की है, लेकिन इससे पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है। एक तो उसकी धरती पर सभी मुकाबले नहीं खेले गए और फाइनल भी उसके हाथ से चला गया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने भारत को चैंलेज किया तो पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उन पर बरस पड़े। योगराज सिंह ने पाकिस्तान से कहा कि वह भारत से सीख ले। मैं कहता हूं 78 साल में नहीं सीखे तो मैं क्या सीखाऊंगा। जो लोग अपने लोगों को, अपने देश को गालियां देते रहते हैं। प्लेयर और आवाम के बारे में बुरा-भला कहते हैं। उस देश को आप क्या सीखा सकते हैं। जिसे सिर्फ जलना है आपसे। आप जीतो या हारो, उसे नुख्ताचीनी करनी है। योगराज ने कहा कि वो आदमी कभी तरक्की कर सकता है क्या? हिंदुस्तान कहां से कहां चला गया और पाकिस्तान का क्या हाल है। अरे कुछ सीखो हिंदुस्तान से।
यह बोले थे सकलेन
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से 10 टेस्ट, 10 वनडे और टी20 खेलना चाहिए। फिर पता चलेगा कि कौन सी टीम अच्छी है। इसपर पलटवार करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि सकलैन मुश्ताक चैलेंज रहे हैं तो कहीं और करवा लो। दुबई में करवा लो। मैं सरकार से कहूंगा कि इतना तवा गर्म है, थोड़ा ठंडा कर दो। इन्हें भी पता लगे।