ज़ीनत अमान ने हाल ही में रेडिट एएमए पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उन्हें पार्वेण बाबी से अक्सर कंफ्यूज़ किया जाता था। एक बार दुबई में, एक महिला उन्हें पार्वेण समझ बैठी और उनके गुजर जाने के बाद ज़ीनत को उस फैन को यह खबर देनी पड़ी, जो बहुत ही असहज था।
ज़ीनत अमान ने याद की पार्वेण बाबी के साथ हुई कंफ्यूज़न की अनोखी घटना
RELATED ARTICLES