आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जो कि रविवार, 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। आपको बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के पास दिग्गज बॉलर्स अनिल कुंबले और टिम साउदी को पछाड़ने का बड़ा मौका होगा।
अनिल कुंबले और टिम साउदी को पछाड़ सकते हैं मोहम्मद शमी
34 वर्षीय मोहम्मद शमी भारतीय टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने देश के लिए 100 से ज्यादा वनडे खेलकर 200 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। गौरतलब है कि शमी ने न्यूजीलैंड के बैटर्स को भी अपनी पेस से खूब परेशान किया है और उनके खिलाफ ODI फॉर्मेट में 14 मैच खेलकर 37 विकेट झटके हैं।
ऐसे में अब भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में शमी के पास अनिल कुंबले (31 मैचों में 39 विकेट) और टिम साउदी (25 मैचों में 38 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में अगर मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 3 विकेट चटका लेते हैं तो ऐसा करते हुए वो कीवी टीम के खिलाफ ODI में अपने 40 विकेट पूरे कर लेंगे और भारत बनाम न्यूजीलैंड ODI में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में कुंबले और साउदी को पछाड़कर दूसरे नंबर के गेंदबाज़ बन जाएंगे।
ऐसा है मोहम्मद शमी का ODI रिकॉर्ड
बात करें अगर 34 वर्षीय मोहम्मद शमी के ODI रिकॉर्ड की तो वो टीम इंडिया के लिए अब तक 105 वनडे खेलकर 202 विकेट चटका चुके हैं। वो देश के लिए 200 विकेट पूरे करने वाले महज़ 8वें गेंदबाज़ हैं। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने 64 टेस्ट में 229 विकेट और 25 टी20 में 27 विकेट भी झटके हैं।