शिवसेना यूबीटी नेता और उद्धव ठाकरे अक्सर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ऑटो चलाने वाला बताते हैं। पुणे पहुंचे शिंदे ने भी अब कह दिया है कि हां, मैं ऑटो चालक रहा हूं। ढाई साल पहले मैंने मर्सिडीज को ऑटो से ओवरटेक किया था। दरअसल पुणे में निर्दलीय विधायक शरद सोनवणे शिवसेना में शामिल हो गए। इसी दौरान शिंदे ने यह कटाक्ष किया।
खुद को बताया ऑटो चालक
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने पुणे जिले के जुन्नार तहसील में रैली में कहा कि सोनवणे ने अपने चुनाव चिन्ह के रूप में ऑटोरिक्शा के साथ चुनाव लड़ा था। शिंदे ने कहा कि सोनावणे ने रिक्शा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। मैं भी एक समय रिक्शा चालक था और ढाई साल पहले मैंने एक मर्सिडीज को ओवरटेक किया था।
क्या हुआ था ढाई साल पहले
दरअसल 2019 विधानसभा चुनाव शिवसेना और भाजपा ने मिलकर लड़ा था। तब शिवसेना अपने सरकार बनाने पर अड़ गई थी। ऐसे में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई। लेकिन एकनाथ शिंदे ने 44 विधायकों के साथ मिलकर बगावत कर दी। इसके बाद पार्टी पर उनका कब्जा हो गया और शिंदे ने सीएम बनकर ढाई साल तक सरकार चलाई। तब से शिंदे और उद्धव गुट में तीखी बयानबाजी होती रही है। उद्धव गुट उन्हें गद्दार कहता है तो शिंदे गुट उन पर बालासाहब ठाकरे के सिद्धांत से समझौता करने की बात कहता है। लोकसभा चुनाव में एमवीए में शामिल उद्धव, शरद पवार और कांग्रेस ने सपलता पाई, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।