पंजाब के कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, सरकार ने घर-घर में नशा पहुंचा दिया है। 3 साल बाद इनकी नींद खुली है। अभी भी कुछ सही करना चाहिए। इन्होंने पंजाब को अपना साम्राज्य समझ लिया है। बाहर से राज्यसभा के सदस्य लाए थे लेकिन ये हक पंजाब का है और यहां काम करने वालों को आगे लाया जाए।
पंजाब में 3 साल में घर-घर पहुंचाया नशा.. चरणजीत सिंह चन्नी बोले-अब खुली है नींद
RELATED ARTICLES