मणिपुर के इम्फाल में मैतेई संगठन अरामबाई तेंगगोल के सदस्यों ने 25 फरवरी को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्हें अपने हथियार सौंप दिए। मणिपुर में पिछले एक साल से सांप्रदायिक हिंसा उग्र रूप ले चुकी है। सीएम वीरेन कुमार भी पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब शांति लौटने की आस है।
मणिपुर में शांति लौटने की आस.. मैतेई संगठन ने डाले अपने हथियार
RELATED ARTICLES