More
    HomeHindi Newsआखिर चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों नहीं खेले मिचेल स्टार्क? खुद किया खुलासा

    आखिर चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों नहीं खेले मिचेल स्टार्क? खुद किया खुलासा

    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा है कि टखने की समस्या के चलते इस समय जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से नाम वापस लिया। साथ ही यह भी संकेत दिए कि ‘व्यक्तिगत विचार’ ने उनके टूर्नामेंट से नाम वापस लेने में अहम रोल निभाया।

    पिछले तीन महीनों में हुए ऑस्ट्रेलिया के सभी सात टेस्ट मैच खेलने वाले 35 वर्षीय स्टार्क ने जून में लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी फिटनेस को तवज्जो देना चुना. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की बजाय।

    मिचेल स्टार्क ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान

    विलो टॉक पोडकास्ट पर बातचीत करते हुए स्टार्क ने कहा “कई कारण थे, कुछ व्यक्तिगत विचार थे। पूरे बॉर्डर गावस्तर ट्रॉफी के दौरान मुझे टखने में थोड़ा दर्द था, इसलिए मुझे उसे ठीक करना था।  निश्चित तौर पर हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है औऱ उसके बाद वेस्टइंडीज दौरा है। थोड़ा आईपीएल क्रिकेट भी है, लेकिन मेरे दिमाग में सबसे ऊपर टेस्ट फाइनल है। अपनी शरीर को सही करके अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलना है औऱ फिर अपने आप को टेस्ट फाइनल के लिए तैयार करना है। हम लगातार दूसरी बार जीतने के मौके पर बैठे हैं।

    मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक बहुत कमजोर है। स्टार्क के अलावा चोट के चलते पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments