अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच लाहौर के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है। ब्रायडेन कार्स चोटिल होने के कारण बाहर हुए हैं, वहीं उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान और इंग्लैंड में किसका पलड़ा है भारी
अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो अगर पेपर में देखें तो जाहिर सी बात है इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान से मजबूत है लेकिन लाहौर की परिस्थितियों में अगर स्पिनर्स को मदद मिलती है तो अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा भारी नजर आ सकता है। उसकी वजह यह है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने फंसते नजर आते हैं. और अगर राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद की तिकड़ी को पिच से मदद मिलती है तो फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।