अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान के पास बुधवार (26 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। राशिद खान जो कि अफगानिस्तान की टीम के स्टार खिलाड़ी हैं उनके ऊपर बहुत कुछ निर्भर रहता है।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में राशिद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, अपने कोटे के 10 ओवर में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 59 रन दिए थे। लेकिन राशिद खान को यह परिस्थितियां रास भी आ सकती हैं।
वनडे मे 200 विकेट
राशिद अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। राशिद ने अभी तक खेले गए 112 वनडे मैच की 105 पारियों में 198 विकेट लिए हैं। 174 विकेट के साथ मोहम्मद नबी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट
मिचेल स्टार्क- 102 मैच
सकलेन मुश्ताक- 104 मैच
मोहम्मद शमी- 104 मैच
ट्रेंट बोल्ट- 107 मैच
ब्रैट ली- 112 मैच
एलन डोनाल्ड- 117 मैच
2000 रन और 400 विकेट
राशिद ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 213 मैचों की 152 पारियों में 1976 रन बनाए हैं। 24 रन बनाते ही वह अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने के साथ 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।