गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम ने 2030 तक अपनी अर्थव्यवस्था को डेढ़ सौ बिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और मुझे विश्वास है कि असम इस लक्ष्य को जरूर हासिल कर सकता है। मोदी ने कहा कि भारत की ग्रोथ में असम का योगदान लगातार बढ़ता जा रहा है। 2018 में एडवांटेज असम का पहला संस्करण लॉन्च किया गया था। पीएम ने कहा कि उस समय असम की अर्थव्यवस्था लगभग 2.75 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब 6 लाख करोड़ रुपये हो गई है। भाजपा सरकार के तहत असम की अर्थव्यवस्था 6 साल में दोगुनी हो गई है। यह डबल इंजन वाली सरकार के दोहरे प्रभाव को दर्शाता है।
6 साल में दोगुनी हो गई अर्थव्यवस्था.. एडवांटेज असम 2.0 में बोले मोदी
RELATED ARTICLES