भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच रविवार को खेले गए अहम मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम ने एक आसान सा लक्ष्य भारत को दिया था। जवाब में कोहली के दमदार शतक की बदौलत भारत ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली।
भारतीय टीम के खिलाफ हार के बाद चैंपियंस ट्राॅफी की मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। इस बीच कुछ ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से सपोर्ट स्टाफ में बहुत ही जल्द बदलाव होने वाले हैं।
पाकिस्तान की टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक जानकार सूत्र ने कहा कि आकिब जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, अंतरिम मुख्य कोच के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाएगा।
बता दें कि पीसीबी से एक सोर्स ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- जाहिर तौर पर चैंपियंस ट्राॅफी में टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया हो रही है। बोर्ड ने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है कि टीम में (लाल और सफेद गेंद वाली टीमों के लिए) अलग-अलग मुख्य कोच होंगे या नहीं, लेकिन एक बात तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अब मौजूदा सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जाएगा।
सोर्स द्वारा इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वर्तमान पाकिस्तान टीम के हेड कोच और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद को उनकी भूमिका से चैंपियंस ट्राॅफी के बाद हटाया जा सकता है। बता दें कि जावेद की अंतरिम कोच के तौर पर नियुक्ति पाक टीम में उस समय हुई थी, जब पिछले साल गैरी कस्टर्न ने अचानक से व्हाइट बाॅल क्रिकेट में हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।