चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को टीम का असिस्टेंट गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह फ्रेंचाइजी के अनुभवी कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ेगे, जिसमें स्टीफन फ्लेमिंग (हेड कोच), माइकल हसी (बल्लेबाजी कोच) और एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) द्वारा। बता दें कि श्रीराम ने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं।
इस खिलाड़ी को बनाया गया असिस्टेंट कोच
श्रीराम के पास अलग-अलग स्तर पर कोचिंग का बहुत अनुभव है। श्रीराम चेन्नई की टीम में ड्वेन ब्रावो की जगह लेंगे, जो आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर बने हैं।
श्रीराम 2016 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच रहे, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ने के लिए उन्होंने यह पद छोट दिया था। अगस्त 2022 में श्रीराम एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम से सलाहकार की भूमिका में जुड़े थे। सितंबर 2023 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल 2024 के लिए असिस्टेंट कोच के तौर पर जुड़े थे।