More
    HomeHindi NewsBusinessअडानी के लिए सात समुन्दर पार से आई अच्छी खबर,शेयर में होगा...

    अडानी के लिए सात समुन्दर पार से आई अच्छी खबर,शेयर में होगा बड़ा फायदा !

    अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी के लिए अब सात समुंदर दूर से अच्छी खबर आई है। विदेश से आई ये अच्छी खबर अडानी ग्रुप के शेयर्स में बड़ा खेल कर सकती है। दरअसल, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के आउटलुक में संशोधन किया है और इसे नेगेटिव से बदलकर अब स्टेबल कर दिया है. मूडीज की ओर से अडानी ग्रुप के लिए सालभर बाद ये अच्छी खबर आई है.

    पिछले साल हुआ था भारी नुक्सान

    बीते साल अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें ग्रुप पर कर्ज और कंपनी के शेयरों की कीमतों में हेर-फेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसके बाद अडानी की कंपनियों के शेयरों में सुनामी देखने को मिली थी. इस बुरे दौर में ही मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने ग्रुप की कंपनियों के आउटलुक को निगेटिव कर दिया था. लेकिन अब इसे स्टेबल कर दिया गया है और अमेरिका से आई इस खबर का सकारात्मक असर इन कंपनी के शेयरों पर दिखाई देने की उम्मीद जताई जा रही है.

    कैसी थी रिपोर्ट

    फरवरी 2023 में आउटलुक किया था निगेटिव Moody’s के मुताबिक, गौतम अडानी की कपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप (एजीईएल – आरजी-1), अडानी ट्रांसमिशन स्टेप वन और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के आउटलुक को नेगेटिव से स्टेबल किया है. इन चारों कंपनियों के आउटलुक को बीते साल 24 जनवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद मचे उथल-पुथल के बीच फरवरी 2023 में निगेटिव कर दिया गया था

    रफ़्तार पकड़ रहे अडानी

    अब जबकि अडानी ग्रुप के ऊपर से हिंडनबर्ग का साया लगभग हट चुका है और ग्रुप की कंपनियों ने तेज वापसी की है, तो इसके चलते गौतम अडानी की संपत्ति में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है. Hindenburg Report के चलते साल 2023 में महज दो महीने में ही उनकी नेटवर्थ 60 अरब डॉलर तक कम हो गई थी, लेकिन इस साल 2024 में उन्होंने फिर रफ्तार पकड़ते हुए दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में अपनी पकड़ मजबूत की है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Gautam Adani की संपत्ति 99.2 अरब डॉलर है और वह दुनिया के 12वें सबसे अमीर इंसान हैं. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 14.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments