More
    HomeHindi Newsधर्म का उपहास उड़ाते हैं कुछ नेता.. मोदी ने विदेशी कनेक्शन भी...

    धर्म का उपहास उड़ाते हैं कुछ नेता.. मोदी ने विदेशी कनेक्शन भी बताया

    मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है और लोगों को तोडऩे में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं। मोदी ने कहा कि हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी भेश में रहते रहे हैं। पीएम ने कहा कि गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर और हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्वत, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। छतरपुर में मोदी ने बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी है। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में गरीबों को मुफ्त उपचार मिलेगा।

    दूसरी बार वीरों की इस धरती पर आया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। पीएम ने कहा कि अभी मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी।

    अब मंदिर में अस्पताल होगा : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

    बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतों और महंतों की चर्चा करते हैं। अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा। यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है। विश्वामित्र का भारत, विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments