उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पेंटर जुहैब खान ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दीवार पर कोयले से भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और विराट कोहली का चित्र बनाया। जुहैब ने कहा कि मैं एक चित्रकार हूं और कोयले से दीवार पर चित्र बनाता हूं। आज भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच है, इसलिए मैंने यह चित्र बनाया है। मैंने इंडिया की टीम का उत्साहवर्धन किया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि यह मैच इंडिया ही जीते।
देशभर में दुआओं का दौर
भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले देशभर में पूजा-अर्चना और दुआओं का दौर चल रहा है। वाराणसी में भारत की जीत के लिए हवन-पूजन किया गया, तो देशभर के मंदिरों में भी क्रिकेट प्रेमी जीत की प्रार्थना कर रहे हैं। मस्जिदों में भी दुआ मांगी जा रही है। दुबई में ढाई बजे चैंपियंस ट्रॉफी का यह महामुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है, तो भारत भी यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा।