भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी और वह इस वक्त शानदार फार्म में भी लग रहे हैं लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन रहा है और उनके आंकड़े किस तरह के हैं सब कुछ आपको बताने जा रहे हैं
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 19 मुकाबले में खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.35 की औसत और 92.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 873 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 8 अर्धशतक और 2 शतक देखने को मिले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का हाईएस्ट स्कोर 140 है।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी में हिटमैन रोहित शर्मा के पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़ों के बारे में आपको जानकारी दें, तो रोहित ने चैंपियंस ट्राॅफी में पाक टीम के खिलाफ कुल 3 मैच खेले हैं। इस दौरान रोहित ने 36.33 और 70.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 109 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। साथ ही 91 रन इस दौरान उनका हाईएस्ट रहा।